सम्माननीय संस्कृत प्रेमी बन्धुओं!
"भारतीय वैभवज्ञान परीक्षा" द्वारा अधिक से अधिक छात्रों को संस्कृत से जोड़ने के लिये एक प्रयास है।
"आइये अपने सहयोग का हाथ बढाएं जन जन तक संस्कृत पहुँचाएं"
।।अमरवाणी विजयताम्।।
।।आपके सहयोग का हाथ संस्कृत प्रचार के साथ।।
*भारतीयवैभवज्ञानपरीक्षा 2020*
यह "अखिलभारतीय संस्कृतसमान्यज्ञान प्रतियोगिता" है जो "चातुर्वेद- संस्कृतप्रचार-संस्थानम्, वाराणसी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होती है। *यह परीक्षा इस वर्ष ऑनलाइन होगी।*
इसका मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का सतत संवर्धन है.
भारत के प्रत्येक जनपद के इच्छुक प्रतिभागी भाग ग्रहण कर सकते हैं. संस्कृत भाषा की सेवा के इच्छुक महानुभाव इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में सेवा प्रदान कर सकते हैं।
प्रतिभागी- किसी भी कक्षा के किसी भी विषय के विद्यार्थी लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं..
*बाल वर्ग (कक्षा 3 से कक्षा 5 तक)* यहाँ 👇🏻क्लिक करें
https://forms.gle/X8S1x591tSeHWGhb8
*कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक)* यहाँ 👇🏻क्लिक करें
https://forms.gle/NwpFnXn3e7hedRYV9
*वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12)* यहाँ 👇🏻क्लिक करें
https://forms.gle/NtH9n6685Ab1jXVL8
*स्नातक वर्ग* यहाँ 👇🏻क्लिक करें
https://forms.gle/MEGKPJRvET515THZ7
आवेदन पूर्ण करने के बाद आपके सामने दो लिंक आयेगा,
प्रथम- टेलीग्राम समूह लिंक
द्वितीय- भारतीयवैभव ज्ञानमाला परीक्षा पुस्तक pdf,
लिंक पर क्लिक करें।, पूर्ण आवेदन करें।
आवेदक ध्यान दें, आवेदन में संयोजक नाम के स्थान पर उस व्यक्ति या सोशल मीडिया समूह का नाम भी लिख सकते हैं जहाँ से जानकारी प्राप्त कर आप ने आवेदन किया है।
♨️ ♨️
संयोजक के रूप में जगदीश डाभी नाम लिखें
2 टिप्पणियाँ
pdबैभवपरिक्षाथे॓
जवाब देंहटाएंઅતિ સુંદર
जवाब देंहटाएंधन्यवाद:/thank-you
Emoji