स्वागतम्

 आइए सरल विधि से संस्कृत में बात करना सीखें । यहाँ 👇🏻 क्लिक किजिए और प्रतिदिन क्रमशः एक एक पाठ का अभ्यास किजिए 👇🏻

Click here क्लिक क्लिक 



Facebook की भाषा संस्कृत किजिये

         Facebook की भाषा संस्कृत 


         नमस्कार मित्रों, बहुत सारे मित्र बारबार मुझे पूछा करतें है कि क्या वाकई facebook की भाषा संस्कृत कर सकते है ? तो मित्रों जवाब यही है कि हां यह आज संभव है । 100% आप facebook की भाषा संस्कृत में कर सकते है । वैसे मेरे मोबाईल में 3 साल से facebook की भाषा संस्कृत है । हां आप यकीन नहीं करेंगे पर आज आपके सामने facebook की भाषा संस्कृत करने की दो रीत आपको यहाँ बताई जा रही है । step to step आप करेंगे तो अवश्य आपके facebook की भाषा संस्कृत हो सकती है । मित्रों आपको यहाँ प्रुफ के साथ बता रहा हूँ ।




● पहली पद्धति -


Step - 1) आप अपने मोबाईल में google crom ओपन किजिए ।


Step - 2) Desktop site कीजिये और वहीं facebook.com लिखिये ।


Step - 3) top में right side click किजिए ।


Step - 4) setting & privacy पर क्लिक कीजिये ।

Step - 5) अब settings पर क्लिक कीजिये ।


Step - 6) अब facebook language में right site ब्लू कलर से Edit लिखा है उन पर क्लिक किजिए ।


Step -7) अब language select किजिए ।


Step - 8) संस्कृतम् select किजिए ।


Step - 9) अब save change पर क्लिक किजिए ।


Step - 10) अब बाहर निकल जाइये या home पर जाइये । आपके facebook की भाषा संस्कृत हो गई है ।


मित्रों यह प्रुफ के साथ बता रहा हूँ । अगर आपसे नहीं हुआ तो बताई रीत में कहीं आप गलती कर रहें होगे शायद । 












मित्रों अब आपको दूसरी पद्धति बताता हूँ ।


● दूसरी पद्धति -


      दूसरी रीत के लिए आप यह वीडियो ध्यानपूर्वक देखिये । 



           यहाँ कुछ step to step का screen shot भी है । वो भी आप देख सकते है । मित्रों प्रत्येक संस्कृत प्रेमी की यह अभिलाषा होती है कि सोशल मिडिया का माध्यम facebook की भाषा भी संस्कृत हो । आपको ओर एक बात बता रहा कि facebook team भी इस दिशा में कार्यरत है । मित्रों यह सब जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट्स करें और शेयर के बटन पर क्लिक करके अपने मित्रों को भी भेजना न भूलें ।

◆ ओर तीन ट्रीक  (किसी भी एन्ड्रॉयड मोबाईल में)

         मित्रों आपने वीडियो और स्क्रीन शॉट जो देखें वो मेरे vivo mobile से है और यहाँ एक वीडियो रखा है वो lava के मोबाईल का वीडियो है मतलब सभी एन्ड्रॉयड मोबाईल में संस्कृत भाषा में फेसबुक हो सकता है । इस वीडियो में आपको 3 ट्रीक बताई गई है । 



धन्यवाद


एक सूचना - 

मित्रों आप एक बात का खास ध्यान रखें कि आपके मोबाइल में facebook की भाषा संस्कृत केवल mobile डिवाइस पर ही होगी । प्ले स्टोर की facebook application पर नहीं होगी ।


www.jagdishdabhisanskritm.blogspot.com

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. मै बहुत बार प्रयाश किया परंतु नही आ रहा है संस्कृत भाषा का आप्शन ही।
    मै एक एक स्टेंप किया परंतु कोई फायदा नही
    यदि कोई और तरीका हो तो कृपया अवश्य ही बताएं महती कृपा होगी

    जवाब देंहटाएं

धन्यवाद:/thank-you

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)