स्वागतम्

 आइए सरल विधि से संस्कृत में बात करना सीखें । यहाँ 👇🏻 क्लिक किजिए और प्रतिदिन क्रमशः एक एक पाठ का अभ्यास किजिए 👇🏻

Click here क्लिक क्लिक 



Sanskrit Teaching Competition

            Sanskrit Teaching Competition

          संस्कृत शिक्षण प्रतियोगिता

Online संस्कृतशिक्षणम् समूह (जगदीश डाभी) आयोजित एवं सीमा गोयल - सिंगापुर एवं नितिन देशमुख - भारत द्वारा प्रायोजित

Sanskrit Teaching Competition

संस्कृत शिक्षण प्रतियोगिता


■ प्रथम वर्ग :-  (आयु वर्ष - 3 से 10)

◆विषय :- 

★संस्कृत संख्या 1 से 100 

★संस्कृत में सप्ताह और मास के नाम

★संस्कृत समय: (उदाहरण सहित)

★ संस्कृत में शरीर के अंगों के नाम

★ संस्कृत में फलों और फूलों के नाम

★संस्कृत में शाक और वृक्षों के नाम

★संस्कृत में पशु और पक्षियों के नाम


■ द्वितीय वर्ग :-  

(आयु वर्ष - 11 से 17)

◆विषय:- 

★संस्कृत वर्णमाला-वर्गीकरण

★संस्कृत में पुरुष (उदाहरण सहित)

★संस्कृत में वचन (उदाहरण सहित)

★ संस्कृत में लिंग (उदाहरण सहित)

★संस्कृत में काल (उदाहरण सहित)

★ संस्कृत में उपसर्ग (उदाहरण सहित)

★प्रथमा विभक्ति (उदाहरण सहित)

★द्वितीया विभक्ति (उदाहरण सहित)

★तृतीया विभक्ति (उदाहरण सहित)

★चतुर्थी विभक्ति (उदाहरण सहित)

★पंचमी विभक्ति (उदाहरण सहित)

★षष्ठी विभक्ति (उदाहरण सहित)

★सप्तमी विभक्ति (उदाहरण सहित)

★संबोधन (उदाहरण सहित)

★प्रत्यय (उदाहरण सहित)


■ तृतीय वर्ग :-  (आयु वर्ष - 18 या 18 से.....अधिक

◆विषय :- 

★संस्कृत वर्णमाला - उच्चारण स्थान (उदाहरण सह)

★संस्कृत विभक्ति (कारक) (उदाहरण सहित)

★संस्कृत धातु-गण-प्रकार (उदाहरण सहित)

★संस्कृत में स्वर संधि (उदाहरण सहित)

★संस्कृत में व्यंजन संधि (उदाहरण सहित)

★संस्कृत में विसर्ग संधि (उदाहरण सहित)

★वाच्य (कर्तृवाच्य, कर्म, भाव) (उदाहरण सहित)

★ 10 लकार (उदाहरण सहित)

★संस्कृत शब्द रुप ट्रिक्स (उदाहरण सहित)

★संस्कृत धातु रुप ट्रिक्स (उदाहरण सहित)


■ सूचना - 

● किसी एक विषय को ही आप पसंद कर सकेंगे ।

● वीडियो में आपके शिक्षण की भाषा हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत होनी चाहिए ।

● आरंभ में अपना परिचय और आपके विषय का उल्लेख हिंदी या अंग्रेजी में करना होगा ।

● वीडियो को आप एडिटिंग कर सकते है ।

● वीडियो में आप TLM सामग्री का उपयोग कर सकते है ।

● वीडियो स्पष्ट एवं आवाज साफ होनी चाहिए ।

● आपका वीडियो हमें व्हाट्सएप पर भेजना होगा । mp4 मान्य नहीं है ।

● वीडियो के साथ आयु का प्रमाण भी भेजना होगा ।

● दियें गयें विषय को प्रकार-उदाहरण के साथ पूरे न्याय के साथ पढाना होगा, विषयांतर न हो ।

● मान लो आप एक शिक्षक के रुप में पढा रहें हो ऐसा असरकारक वीडियो हो ।

● सभी वीडियो युट्यूब पर अपलोड कियें जायेंगे ।


■ विशेष सूचना - 

पुरस्कार को न देखते हुये भाग लिजिये । आपको तो प्रेरणा प्राप्त होगी साथ में हजारों लोगों के आप प्रेरक बनेंगे ।


■ प्रतियोगिता का हेतु - 

इस प्रतियोगिता से आप प्रेरित हो, आपको प्रोत्साहन मिलें, संस्कृत का प्रचार हो, संस्कृत को बढावा मिलें, लोगों को लाभ प्राप्त हो और आगे चलकर आप हजारों लोगों के प्रेरक बनोगे । 


■ पुरस्कार :-

●प्रथम वर्ग -

प्रथम पुरस्कार ₹ 201

द्वितीय पुरस्कार ₹ 151

तृतीय पुरस्कार ₹ 151

चतुर्थ पुरस्कार ₹ 101


●द्वितीय वर्ग - 

प्रथम पुरस्कार ₹ 201

द्वितीय पुरस्कार ₹ 151

तृतीय पुरस्कार ₹ 151

चतुर्थ पुरस्कार ₹ 101


●तृतीय वर्ग - 

प्रथम पुरस्कार ₹ 201

द्वितीय पुरस्कार ₹ 151

तृतीय पुरस्कार ₹ 151

चतुर्थ पुरस्कार ₹ 101


वीडियो भेजने की अंतिम तारीख - 20/10/2020

■ सभी वीडियो एक साथ तारीख 20/10/2020 बाद पब्लिश किया जायेगा 

■ वीडियो पब्लिश होते ही आपको लिंक दी जायेगी

■ परिणाम तारीख वीडियो पब्लिश बाद घोषित कि जायेगी

■परिणाम विधि :- तीनों वर्ग में समान रहेगी

एक व्यूज का अंक - 1, एक लाईक का अंक - 2

(1+2=3) इस प्रकार परिणाम तैयार किया जायेगा । सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करनेवाले को विजेता घोषित किया जायेगा । तीनों वर्ग के कुल 12 विजेता होगें । प्रमाणपत्र नहीं दिया जायेगा ।


■वीडियो भेजे - व्हाट्सएप +91 9428706584

किसी भी प्रकार का परिवर्तन हेतु और अंतिम निर्णय कर्ता आयोजक रहेगा ।


*सूचना* 

*आपका पहले से ही यूट्यूब पर मौजूदा वीडियो स्वीकार नहीं किया जायेगा*


*सहयोगी :-*

अमित ओली, उत्तराखंड (संस्कृरसास्वाद-संस्थापक)

डॉ. नरेन्द्र राणा, हिमाचल प्रदेश (संस्कृत शिक्षक)

शिवा शर्मा, हिमाचल प्रदेश (संस्कृत शिक्षक)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ