स्वागतम्

 आइए सरल विधि से संस्कृत में बात करना सीखें । यहाँ 👇🏻 क्लिक किजिए और प्रतिदिन क्रमशः एक एक पाठ का अभ्यास किजिए 👇🏻

Click here क्लिक क्लिक 



दिव्यदर्शिका CTET & UPTET

 दिव्यदर्शिका CTET & UPTET 

         भाषा - संस्कृत, आनंद श्रीवास्तव द्वारा संचालित आनंजया संस्कृत संस्थानम् कानपुर की प्रस्तुति दिव्यदर्शिका सीटेट & यूपीटेट भाषा संस्कृत जिसमें पाठ्यक्रम के अनुसार सभी टॉपिक सहित समाहित हैं पूर्व में आए हुए प्रश्न पत्र एवं मॉडल प्रश्न पत्र व्याकरण के साथ-साथ शिक्षण शास्त्र के प्रकरणों का समावेश है ।

           मित्रो ! शिक्षक पात्रता परीक्षा (संस्कृत भाषा) के छात्रो के हित को ध्यान में रखते हुए आनन्द श्रीवास्तव द्वारा संचालित “आनन्जया संस्कृत संस्थानम्” काकादेव कानपुर की प्रस्तुति “दिव्यदर्शिका” आप लोगो के समक्ष प्रस्तुत है |

         इस पुस्तक में CTET & UPTET के प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर दोनों प्रकार के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए परीक्षागत प्रश्नों का विश्लेषण करते हुए प्रत्येक अंश को प्रस्तुत किया गया है साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा गया है की विषय सामग्री न तो बहुत अधिक हो और न ही अधिक संक्षेप में हो अपितु परीक्षा की द्रष्टि से सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है | पुस्तक की विषयवस्तु CTET & UPTET के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार है | अतएव हमारा विश्वास है की पुस्तक परीक्षोपयोगी होने के नाते जब विद्यार्थियों के हाथो में पहुचेगी तो स्वत: विशेष सिद्ध होगी | इस पुस्तक में अभ्यास हेतु पूर्व में आये हुए परीक्षा प्रश्नपत्रों को शामिल किया गया है एवं 6 माडल प्रैक्टिस सेट भी जोड़े गए हैं जो सफलता में सहयोगी सिद्ध होंगे |

पुस्तक लेखक - आनंद श्रीवास्तव, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

संपर्क सूत्र - 9956836200, 7355540080




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ