स्वागतम्

 आइए सरल विधि से संस्कृत में बात करना सीखें । यहाँ 👇🏻 क्लिक किजिए और प्रतिदिन क्रमशः एक एक पाठ का अभ्यास किजिए 👇🏻

Click here क्लिक क्लिक 



संस्कृत स्तोत्र प्रतियोगिता (Sanskrit Competition)

 संस्कृत स्तोत्र प्रतियोगिता





           जयपुर। संस्कृत को जन भाषा बनाने के लिए विगत 5 वर्षों से लगातार संस्कृत के लिए कार्य करते हुए आज फेसबुक पर "संस्कृतं जनभाषा भवेत्" संस्कृत का बहुत बड़ा समूह बन गया है। समूह में बहुत सारे विद्वान मिलकर संस्कृत को जनभाषा बनाने के प्रयास और इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। समूह के संस्थापक पण्डित दीपक शास्त्री ने बताया कि संस्कृत को लेकर लोगो के मन मे जो गलत विचार है कि संस्कृत कठिन भाषा है उसे दूर करने के लिए संस्कृत को सरल भाषा मे समूह में छोटे-छोटे वाक्यों के माध्यम से सभी को सिखाया जाता है। और बच्चों की रुचि इस विषय मे बढ़े इसलिए समूह की तरफ से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। बच्चों के लिए प्रथम प्रतियोगिता "संस्कृत बाल गीत प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया था जिसमे प्रथम विजेता गुजरात से व्यास प्रियांशी, द्वितीय विजेता महाराष्ट्र से अर्जुन सुशांत और तृतीय विजेता राजस्थान से हेमन्त जोशी थे। और अब इसी क्रम में आगे द्वितीय प्रतियोगिता " संस्कृत स्तोत्र प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है। 


संस्कृत स्तोत्र प्रतियोगिता


          इस प्रतियोगिता में दो वर्ग बनाये गए हैं ---

● प्रथम वर्ग 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए ● द्वितीय वर्ग 11 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 

 

● प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रायोजक के रूप में रा. ई. का. कोटद्वार से संस्कृत अध्यापक "श्री कुलदीप कुमार मैंदोला" है। जिनके द्वारा दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 300, 250 और 150 राशि प्रदान की जाएगी। 


●ये प्रतियोगिता यूट्यूब पर आयोजित होगी। 


● वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। 


● 5 जनवरी तक प्राप्त सभी वीडियो यूटूबर पर अपलोड किए जाएंगे


● परिणाम 26 जनवरी 2021 को घोषित किया जाएगा। 


        इस प्रतियोगिता में मीडिया पार्टनर के रूप में सूरत से प्रकाशित होने वाला दैनिक संस्कृत समाचारपत्र "विश्वस्य वृत्तान्त:" है।


● भाग लेने के लिए निम्न नंबर पर वीडियो भेजें । अधिक जानकारी हेतु संपर्क भी कर सकते है

मोबाइल  नंबर - 9314594380




Sanskrit  Competition



          Jaipur. Working for Sanskrit continuously for the last 5 years to make Sanskrit a public language, today "Sanskrit Janbhasha Bhavet" has become a very large group of Sanskrit on Facebook. A lot of scholars in the group are working together to make Sanskrit a vernacular and to propagate it. Pandit Deepak Shastri, the founder of the group, said that in order to remove the misconception in the minds of the people about Sanskrit that Sanskrit is a difficult language, Sanskrit is taught to everyone in a simple language through short sentences in the group.And to increase the interest of children in this subject, therefore competitions are organized on behalf of the group. The first competition for children "Sanskrit Children's Song Competition" was organized in which the first winner was Vyas Priyanshi from Gujarat, the second winner was Arjun Sushant from Maharashtra and the third winner was Hemant Joshi from Rajasthan. And now in the same order, the second competition "Sanskrit Ode Competition" is being organized.


Sanskrit  Competition




There are two categories in this competition ---

 ● First class for children from 3 years to 10 years.


● Class II for children from 11 to 18 years.


● Ra as the prize sponsor in the competition. E. Of The Sanskrit teacher from Kotdwar is "Shri Kuldeep Kumar Mandola". The first, second and third place winners in both the categories will be awarded Rs. 300, Rs. 250 and Rs. 150 respectively.



● प्रतियोगिता This competition will be held on YouTube. 


● अंतिम Video submission deadline has been extended to January 5, 2021. 


● वीडियो All videos received by January 5 will be uploaded to YouTube

 

● Results will be announced on January 26, 2021.


        The daily Sanskrit newspaper published from Surat as a media partner in this competition is "Vishwasya Vrittant:". Send videos to the following numbers to participate. You can also contact for more information Mobile number - 9314594380


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ