विश्वसंस्कृतप्रतिष्ठानम्
राजस्थानम्
महाभारत प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता
------------------------
आत्मीय बन्धु/भगिनि,
सभी को सादर अभिवादन।
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम् राजस्थान एवं वेद विद्यापीठ गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रमुख ग्रंथ महाभारत पर आधारित ऑनलाइन महाभारत प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे आपको चन्द्रवंश के प्रतापी सम्राटों के चरित्र एवं हमारे आराध्य देव श्री कृष्ण की लीलाओं को जानने का सुअवसर प्राप्त होगा और आपके कृष्णद्वैपायन महर्षि वेदव्यास विरचित उपजीव्यकाव्य महाभारत से सम्बन्धित ज्ञान में श्रीवृद्धि होगी। इससे निश्चित ही आपके जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी।
इस महाभारत प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने पर आपको प्रतियोगिता में दिए गये महाभारत सम्बन्धी 100 प्रश्नों की इस प्रश्नोत्तरी में दिनांक 30 सितंबर 2021तक 75 सही उत्तर देने पर सभी प्रतिभागियों को दस दिन में मेल आईडी पर प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा।
अतः सभी से निवेदन है उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर भारतीय संस्कृति की ज्ञान परम्परा को प्रचार प्रसार करने में आप सहयोग करेगें।
प्रतियोगिता से सम्बन्धित किसी भी जिज्ञासा का समाधान करने के लिए निम्न दूरवाणी संख्याओं पर आप सम्पर्क कर सकते हैं-
7976051816, 9530238129
---------
निवेदक
डा.प्रमोदकुमार वैष्णव
सह आचार्य संस्कृत हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांसवाड़ा
उपाध्यक्ष, विश्वसंस्कृतप्रतिष्ठानम् राजस्थानम्
*प्रतियोगिता संयोजक*
1 टिप्पणियाँ
गुरु जी प्रणाम
जवाब देंहटाएंधन्यवाद:/thank-you
Emoji