संस्कृत सप्ताह के शुभ अवसर पर संस्कृत छात्रों के लिए संस्कृत साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता
-----------------
*विश्वसंस्कृतप्रतिष्ठानम्*
*राजस्थानम्*
आत्मीय बन्धु/भगिनि
सभी को सादर अभिवादन।
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम् राजस्थान एवं संस्कृत विभाग हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांसवाड़ा के द्वारा श्रावणी पूर्णिमा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत साहित्य के ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु ऑनलाइन प्रश्रनोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
इस संस्कृत साहित्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने पर आपको प्रतियोगिता में दिए गये 50 प्रश्नों की इस प्रश्नोत्तरी में दिनांक 15 सितंबर 2021तक 40 सही उत्तर देने पर सभी प्रतिभागियों को दस दिन में मेल आईडी पर प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा।
आपके उत्तर सबमिट होने के बाद व्यु स्कोर को स्पर्श करने पर आपके प्राप्तांक दिख जायेंगे ।
अतः सभी से निवेदन है उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर संस्कृत साहित्य के ज्ञान परम्परा को प्रचार प्रसार करने में आप सहयोग करेगें।
प्रतियोगिता से सम्बन्धित किसी भी जिज्ञासा का समाधान करने के लिए निम्न दूरवाणी पर आप सम्पर्क कर सकते हैं-
7976051816,9530238129
निवेदक
डा.प्रमोदकुमार वैष्णव
सह आचार्य संस्कृत हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांसवाड़ा
उपाध्यक्ष, विश्वसंस्कृतप्रतिष्ठानम् राजस्थानम्
*प्रतियोगिता संयोजक*
1 टिप्पणियाँ
Please Check Que No 10 (Bhas ne 13 Natak Likhe fir kyo Galat)
जवाब देंहटाएंधन्यवाद:/thank-you
Emoji